Amid the latest controversy over Rahul Gandhi's "I am not Rahul Savarkar" remark, Ranjit Savarkar, grandson of the Hindutva icon, said that he will file a defamation case against the Gandhi scion. Ranjit Savarkar will also be meeting Maharashtra CM Uddhav Thackeray to discuss Rahul Gandhi's remark on Veer Savarkar during a rally.
राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान को लेकर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, कुछ भी हो जाए वो माफी मांगने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी के बयान पर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने पलटवार किया है।
#Savarkar #SavarkarControversy #RahulGandhi